मंगलवार, 26 जुलाई 2011

अब समझ नही आता...

कुछ दिनों पहले की लिखी गई ये पंक्तियाँ बस एक आहत मन के भावनाओं को समाहित कर जैसी बनी वो अब आपके समक्ष प्रस्तुत है....


सुनहरी रातों में सपने भी सुनहरे थे,
हमको हर तरफ सब दिखते भी अपने थे|

खुद के अरमां थे, खुद का ही जूनून था,
दो कदम साथ बढे, सब हमसफ़र भी लगते थे|

चलना शुरू किया और किस किनारे पहुंचे थे,
हर मझधार में अब पतवार खोने से डरते थे|

फ़ासले थी दूरियों की, दिलो की गहराई में मिलते थे,
अब समझ नही आता, नासमझ थे या लोग हमें ठगते थे|

2 टिप्‍पणियां:

Unknown ने कहा…

Aapne behatarin kavitayen likhi hai.. aapko aabhar..

लोकेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा…

बहुत-बहुत धन्यवाद सन्नी.... बहुत दिन बाद आज फिर लिखने की प्रेरणा मिली है आपसे...